अंतराष्ट्रीय

इमरान खान और बाजवा के बीच तनातनी

इस्लामाबाद :पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए चीफ की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को आईएसआई का नया हेड बनाया गया है. सोमवार को इमरान खान के साथ चली लंबी बैठक में बाजवा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि सेना के मामलों में सरकार को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
इमरान खान चाहते थे कि फैज हामिद को दिसंबर महीने तक आईएसआई का चीफ बनाए रखा जाए. लेकिन बाजवा ने साफ कर दिया था कि ऐसा किसी कीमत पर नहीं हो सकता. उन्होंने साफ कर दिया था कि फैज हामिद को अधिकतम 15 नवंबर तक इस पद पर बनाए रखा जा सकता है.

बाजवा ने इमरान खान से एक सख्त बात कही कि आप फैज हामिद को पसंद करते हैं, इसका मतलब है ये नहीं कि उन्हें (हामिद) को हमेशा पद पर बनाए रखा जाएगा. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बैठक के दौरान दोनों ने तनाव के मुद्दों को सुलझा लिया है. दरअसल पाकिस्तानी आर्मी के हेड क्वार्टर से नदीम अंजुम की नियुक्ति की घोषणा के पांच दिन बाद भी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया था.

इमरान खान के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि सोमवार की बैठक में प्रधानमंत्री की तरफ से कुछ सुझाव दिए गए थे जिन्हें बाजवा ने नहीं माना है. इसमें एक सुझाव आईएसआई में संगठनात्मक बदलाव का भी था. कहा जा रहा है कि इमरान खान इस बात से भी परेशान हैं कि उनके पद को अहमियत नहीं दी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इमरान खान ने बाजवा से कहा है कि आईएसआई चीफ की नियुक्ति की घोषणा पहले प्रधानमंत्री कार्यालय से होनी चाहिए थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button