main slideलाइफस्टाइलहेल्थ
इन 5 पेस पैक से पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन ! !

-
-
- इसके लिए Grape और स्ट्रॉबेरी को एक बाउल में लेकर अच्छी तरह से मैश कर लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और इस पैक को चेहरे और गर्दन पर कम से कम 20 मिनट तक लगाकर रखें। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
- मध्यावधि चुनाव की सुगबुगाहटें, India ने फिर भेजी मदद ..
अंगूर - असरदार होने के साथ ही ये झटपट से बनने वाले फेस पैक है। इसके लिए चार से पांच अंगूर के दाने लेकर इसे मैश कर लें और फिर इसमें एक चम्मच शहद का मिलाएं। चेहरे पर इस पैक को लगाकर 20 मिनट रखें फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
-
-
- Grape का छिलका उतारकर इसके गूदे को अच्छी तरह से मैश कर लें और इसमें एक चम्मच दही मिलाएं। चाहें तो कुछ बूंदें नींबू की भी डाल सकते हैं। चेहरे पर पैक को अच्छी तरह लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
-
- Grape और कीवी की बराबर मात्रा लेते हुए इनका गूदा निकालें और दोनों को आपस में मिक्स कर लें। चेहरे को धोने के बाद इस पर ये पैक लगाएं और अच्छी तरह सूखने दें। इसके बाद पैक को गुनगुने पानी की मदद से हटाएं।
-
- सेब का छिलका उतारकर इसका पेस्ट बना लें। इसमें फिर अंगूर का पल्प मिलाएं। दोनों को मिक्स करते हुए चेहरे पर लगाएं। कम से कम आधे घंटे तक इस पैक को चेहरे पर लगाएं रखें। रोजाना इस्तेमाल से चेहरा साफ और ग्लो करने लगेगा।