राष्ट्रीय

इन किसानों को नहीं मिलेंगे 10वीं किस्त

नई दिल्ली. पीएम किसान सम्मान निधि की अगली यानी 10वीं किस्त 15 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच कभी भी आपके खाते में आ सकती है. किसानों को पैसा ट्रांसफर करे की दिशा में कई राज्यों ने Rft Sign कर दिया है और बहुत जल्द FTO भी जेनरेट हो जाएगा. आप भी लिस्ट में अपना नाम चेक करें क्योंकि इस बार सरकार फर्जीवाड़ा करने वाले अपात्र किसानों के लिए सख्त हो गई है. जानें किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ..

इस योजना के तहत 1 साल में 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है. हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसानों के अकाउंट में 9 किस्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं. अब दसवीं किस्त का पैसा दिसंबर महीने में बैंक खातों में ट्रांसफर होगा.

सबसे पहले लिस्ट में चेक करें नाम
1. पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.2. यहां आपको राइट साइड पर Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा.3. यहां Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर एक नया पेज खुल जाएगा.4. नए पेज पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल भरनी होगी.5. यहां आपको सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट मिलेगी.

इन किसानों को नहीं मिलता योजना का लाभ
-अगर किसान परिवार का कोई सदस्य टैक्स जमा करता है तो उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाता. परिवार के सदस्य का मतलब पति-पत्नी और अवयस्क बच्चों से है.– जिनके पास कृषि योग्य जमीन नहीं है उन्हें पीएम किसान योजना से बाहर रखा गया है.– अगर आपके पास कृषि योग्य जमनीन दादा या पिता के नाम से है या फिर परिवार के किसी सदस्य के नाम से है तो आपको पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा.– अगर कोई कृषि मालिक सरकारी नौकरी में है तो उसे पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा.– रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए भी इस योजना से बाहर रखे गए हैं.– अगर किसी किसान को सालाना 10,000 रुपये पेंशन मिलती है तो वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button