खेल

इनसिनिया के दो गोल से नैपोली आसान जीत से शीर्ष पर पहुंचा

नेपल्स । लोरेंजो इनसिनिया के पेनल्टी पर किये गये दो गोल की मदद से नैपोली ने बोलोग्ना को 3-0 से हराकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

फैबियन रूइज ने 18वें मिनट में नैपोली की तरफ से पहला गोल किया। इसके बाद इनसिनिया ने 41वें और 62वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला।

इस जीत से नैपोली के 10 मैचों में 28 अंक हो गये हैं। एसी मिलान के भी इतने ही अंक हैं लेकिन नैपोली गोल अंतर में उससे आगे है। मिलान ने मंगलवार को टोरिनो को 1-0 से हराया था।

बोलोग्ना पिछले छह मैचों में केवल एक जीत दर्ज कर पाया है। उसके 10 मैचों में 12 अंक हैं और वह 12वें स्थान पर है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button