उत्तर प्रदेशराज्य

इटावा में 125 पुलिस वाले इधर से उधर

 

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे पंचायत चुनाव खत्म होते ही कानून व्यवस्था बेहतर करने का हवाला देते हुये बड़े पैमान पर पुलिस कर्मियो और अधिकारियो के तबादले किये गये है। एसएसपी डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि कानून व्यवस्था के लिहाज से बढपुरा थाना प्रभारी सोगेंद्र सिंह को पछायगांव को भेजा है जबकि पछायगांव मे तैनात मुकेश बाबू चैहान को बढपुरा थाना प्रभारी बनाया गया है। करीब 25 सब इंस्पेक्टरो की भी तैनाती विभिन्न थानो मे कराई गई है। इनमे बढपुरा थाने की उदी चैकी है जहां पर जसवंतनगर मे तैनात एसएसआई विनोद कुमार यादव को चैकी प्रभारी पोस्ट किया गया है। बकेवर कस्बा प्रभारी विश्वनाथ मिश्रा को सहसो इलाके की विंडवाकंला चैकी प्रभारी बनाया गया है वहीं विंडवाकंला चैकी प्रभारी ओमप्रकाश को बकेवर थाने मे तैनात दी गई है। सिविल लाइन इलाके की राजा का बाग चैकी प्रभारी मिलन सिरोही को सैफई थाने की हवाई पटटी चैकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा 100 पुलिसकर्मियो के अलावा हैड कांस्टेबिलो की तैनाती इटावा के विभिन्न थानो मे तैनाती की गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button