uncategrized

इजरायली हेरॉन निगरानी करेंगे लद्दाख में

भारत चीन से लद्दाख में लगने वाली सीमारेखा जिसे हम एलएसी के नाम से जानते हैं. इस क्षेत्र में निगरानी के लिए भारतीय सेना ने एक विशेष ड्रोन की व्यवस्था की है. यह ड्रोन इजरायल में बना है भारत-चीन की सीमारेखा पर भारतीय सेना द्वारा तैनात किया जाएगा. भारतीय सेना को चीन से लगनी वाली सीमा पर निगरानी रखने में विशेष मदद करेगा. आपको बता दें कि इजरायल बहुत जल्द ही भारत को हेरॉन ड्रोन देगा. भारत इस स्पेशल ड्रोन की मदद से एलएसी पर चीनी फौजों की हरकत पर नजर रख सकेंगी. इस ड्रोन के जरिए भारतीय सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा लद्दाख में पैनी निगरानी कर पाएंगी इजरायल के ये स्पेशल ड्रोन्स भारत को पहले ही मिल जाने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी फैलन की वजह से ड्रोन की डिलीवरी में देरी हुई है. अभी तक सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारत को इजरायल से ऐसे चार ड्रोन मिलने की जानकारी दी गई है. वहीं ये जानकारी भी सामने आई है कि अब जो ड्रोन्स इजरायल भारत को देगा वो पहले ड्रोन्स की तुलना में अपडेटेड वर्जन के होंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button