तस्वीरें

इंसानों के साथ रोमांस के भूखे हैं सांप

ऑस्ट्रेलिया: दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है, जो सांपों को पालकर उनके साथ खेलते और एक ही घर में रहते हैं. ज्यादातर लोग तो सांपों के जिक्र भर से घबरा जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया समेत कई जगहों पर सांपों के घरों में घुस जाने की खबरें काफी आम हैं. लेकिन इन दिनों ऑस्ट्रेलिया से आ रही एक अजीब खबर ने हर किसी को चौंका दिया है. दरअसल, वहां अचानक से समुद्री सांपों के हमले ने लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है.

ऑस्ट्रेलिया में सांपों के इंसानों पर अटैक करने की खबरें बहुत कम सामने आती थीं. लेकिन फिलहाल अचानक से वहां समुद्री सांपों के अटैक की खबरें बढ़ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो समुद्री सांप जमीन पर रहने वाले सांपों से ज्यादा खतरनाक होते हैं. हालांकि अभी तक ये इंसानों पर अटैक नहीं करते थे. आज-कल ये समुद्री सांप समुद्री डाइवर्स पर बहुत अटैक कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की मैक्वेरी यूनिवर्सिटी ने इन सांपों पर एक रिसर्च की थी. इसमें सामने आया कि समुद्री सांप इंसानों को अपना लव पार्टनर समझ रहे हैं और उनके साथ रोमांस और सेक्स करने के लिए उनसे लिपट जाते हैं. इसी चक्कर में वे कई बार डाइवर्स को अपना निशाना बनाकर उन पर हमला भी कर देते हैं.

ये समुद्री सांप इंसानों की कमर से लिपटकर उन्हें वहीं काट लेते हैं. इस स्टडी के लिए रिसर्च टीम में शामिल डॉ.लिंच को सी स्नेक को सौंप दिया गया था. इस दौरान समुद्री सांप ने उन पर 13 बार हमला किया था. डॉ.लिंच का मानना है कि सी स्नेक के अटैक के मामले कुछ कम हो जाएंगे क्योंकि उनका मेटिंग पीरियड खत्म होने वाला है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button