main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
इंदौर जिले में कोरोना के 1597 नए मरीज, सात की मृत्यु
इंदौर। सबसे अधिक प्रकोप झेल रहे मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 1597 नए मामले सामने आने के साथ ही सात संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कुल 9876 सैंपल की जांच में 16़ 17 प्रतिशत की औसत संक्रमण दर से 1597 संक्रमित सामने आए हैं। इसके अलावा 936 संक्रमितों को उपचार के बाद स्वस्थ घोषित किया गया। फलस्वरूप यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17,514 तक जा पहुंची है। जिले में अब तक कुल 12,86,819 नागरिकों के सैंपल को जांचा जा चुका हैं। इनमें सामने आए 1,31,707 संक्रमितों में से 1,12,966 स्वस्थ करार दिया जा चुके हैं। इनमें से उपचार के दौरान अब तक कुल 1227 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।