main slideखेल
इंग्लैंड ने चेक गणराज्य को हराया

लंदन । रहीम स्टर्लिंग के गोल की मदद से इंग्लैंड ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के मैच में चेक गणराज्य को 1.0 से हरा दिया। दोनों टीमें पहले ही अंतिम 16 में जगह पक्की कर चुकी हैं।
इंग्लैंड के कोच जेरेथ साउथगेट ने कहा,‘‘ हमारा हमेशा से मानना था कि हैरी केन पर से गोल करने का बोझ कम किया जाना चाहिये।’’
केन क्रोएशिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ गोल नहीं कर सके। यहां उन्होंने गोल पर पहला शॉट लगाया।
इंग्लैंड को अब एक सप्ताह बाद ग्रुप एफ के उपविजेता से खेलना है जो फ्रांस, पुर्तगाल, जर्मनी या हंगरी में से कोई भी हो सकता है। उस मैच में 45000 दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति रहेगी।