राष्ट्रीय

आसाम में बीजेपी बिधायक दाल के नेता चुने गए हेमंत विस्वा शर्मा,हुए नए मुख्यमंत्री

गुवाहाटी: असम के मुख्‍यमंत्री पद के लिए नाम तय हो गया है. अब हिमंता बिस्वा सरमा राज्‍य के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे. उन्‍हें बीजेपी के विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया है. इससे पहले सर्बानंद सोनोवाल ने राज्‍यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया था. वहीं अगले मुख्‍यमंत्री के चुनाव के लिए हुई ईबीजेपी के विधायक दल की बैठक में बीजेपी के नेता बीएल संतोष, बैजयंत जय पांडा और अजय जम्वाल मौजूद थे. इससे पहले नई दिल्‍ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्‍व ने मुख्‍यमंत्री के नाम पर चर्चा करने के लिए बैठकें की थीं.

विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव अरुण सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहे. इससे पहले बैठक के इंतजाम देखने के लिए बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने शनिवार की शाम को विधानसभा का दौरा किया था.

इससे पहले शनिवार को असम के मुख्‍यमंत्री के नाम पर चर्चा करने के लिए दिल्‍ली में बैठकों का दौर चला था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई हाई लेवल बैठक में अमित शाह , सर्बानंद सोनोवाल, हिमंता बिस्वा सरमा मौजूद रहे थे. बता दें कि असम के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सर्बानंद सोनोवाल और हिमंता बिस्वा सरमा के नाम की चर्चा जोरों पर है. वैसे तो पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान सोनोवाल को सीएम उम्मीदवार नहीं बनाया था लेकिन बीजेपी के नेताओं ने कहा था कि पार्टी उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button