राष्ट्रीय

आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी

चंडीगढ़. पंजाब के पठानकोटशहर में रात को आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी ने शहरवासियों को अचंभे में डाल दिया. ये रोशनी शाम 7 बजे के आसपास दिखाई दी. इस घटना को कुछ लोगों ने कैमरे में भी कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. एक पोस्ट में कहा गया है कि जम्मू-पठानकोट में एक रहस्यमयी रोशनी आसमान में देखी गई है.

एक स्थानीय निवासी ने बताया- हमने आसमान में तेज रफ्तार से जाती हुई एक चमकीली वस्तु देखी. ये काफी लंबी थी, बिल्कुल ट्रेन के आकार की तरह. ये आसमान में चल रही ट्रेन सरीखी दिख रही थी. इससे आ रही रोशनी बेहद तेज थी. हमने इस तरह की कोई चीज जिंदगी में पहली बार देखी. हम इसे करीब पांच मिनट तक देखते रहे और इसके बाद ये अचानक गायब हो गई. ये बेहद हैरान करने वाला वाकया है.

इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस रहस्यमयी रोशनी को लेकर लोग कई तरह की कयासबाजी कर रहे हैं. हालांकि स्पष्ट तौर पर नहीं पता चल पाया है कि ये रोशनी किसी चीज की थी.

गुजरात के जूनागढ़ में भी दिखी थी रहस्यमयी रोशनी, क्या बोले थे एक्सपर्ट्स
इस साल की शुरुआत में गुजरात के जूनागढ़ और उसके आस-पास के इलाकों में ऐसी ही रहस्यमयी रोशनी दिखाई दी थी. तब एक्सपर्ट्स ने कयास लगाया था कि ये किसी उपग्रह की रोशनी हो सकती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button