लखनऊ

आशा बहू व आशा संगिनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया प्रदर्शन 

सरोजनीनगर । सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा बहू व आशा संगिनी ने धरना प्रदर्शन कर विरोध किया । अपनी मांगों को लेकर आशा बहू व आशा संगिनी ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजकर अपनी मांगों को बताया।  आशा बहू कल्याण समित प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह के कुशल निर्देशन में आशा बहू व आशा संगिनी ने बताया पिछले 5 वर्ष से हमलोगों को लोकलुभावन बातों से समझाते रहे। लेकिन हमें निराशा ही हाथ लगी।
हमारी मांगों पर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है हमारी मांगे है कि छिन्न-भिन्न प्रोत्साहन राशि भुगतान के बजाय निश्चित मानदेय की व्यवस्था की जाए, आशा एवं संगिनी हेतु एक शिकायत हेल्पलाइन की व्यवस्था, आशा एवं संगिनी को उचित कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, क्षेत्र एवं अन्य विभागीय कार्यालयों के भ्रमण के दौरान जोखिम अवस्था में एक बीमा की व्यवस्था की जाए, आशा एवं आशा संगिनी को विभागीय शोषण से सुरक्षा, योग्यता एवं शिक्षा के आधार पर आशा एवं संगिनी का पदोन्नति एएनएम आदि पदों पर किया जाए। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस ज्ञापन की चुनाव से पहले सुनवाई नहीं की गई एवं मांगे शीघ्र प्रभाव से मंजूर नहीं की गई तो हम लोग आमरण अनशन एवं संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button