आशा बहुओं को तोहफा, बांटे स्मार्टफोन व बढ़ाया मानदेय – सीएम योगी

लखनऊ. चुनावी साल से ठीक एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशा बहुओं को नये साल का तोहफा दिया। शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से सीएम योगी ने 80 हजार आशा बहुओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से यहां 80,000 आशा बहनों को स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। शेष 80,000 आशा बहुओं को दूसरे चरण में स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि इस योजना का मकसद अनावश्यक कागजों को इकट्ठा करके बोझ कम करने का हैष उन्होंने कहा कि इससे आशा बहनों की भागदौड़ और लिखा-पढ़ी में समय और श्रम दोनों बचेगा।
ऑक्सीजन के लिए यूपी आत्मनिर्भर बना – सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 59 जिलों में मेडिकल कॉलेज और 500 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि 1 अप्रैल 2020 से जब से कोविड की पहली लहर शुरू हुई थी, तब से 31 मार्च 2022 तक कोविड रोकथाम करने में 24 महीनों के कार्यकाल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अतिरिक्त मानदेय के रूप में आशा बहुओं व आशा संगनियों को 500 रुपये अतिरिक्त उपलब्ध करवाएंगे। इसके साथ ही आपको 5300 रुपये मानदेय में वृद्धि करके 6000 रुपये कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि इसके साथ ही टीकाकरण करने वाली संविदा एएनएम को एकमुश्त 10 हजार रुपये का मानदेय देंगे।