राज्य
आशा उषा कार्यकर्तीयों का धरना समाप्त

भोपाल. मध्यप्रदेश में 6 दिनों से चली आ रही आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल सातवें दिन समाप्त हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आश्वासन के बाद आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले आश्वासन के बाद आशा उषा कार्यकर्ता हड़ताल समाप्त कर काम पर वापस लौट गई है. आशा उषा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीएम हाउस में मुलाकात की है. आशा उषा सहयोगिनी कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव का कहना है कि 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी.