प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (दुर्बल आय वर्ग) हेतु निर्मित 76 आवासों की चाभी लाभार्थियों को वितरण !
आज जनपद प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में मा० मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा माफियाओं के कब्जे से मुक्त भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (दुर्बल आय वर्ग) हेतु निर्मित 76 आवासों की चाभी लाभार्थियों को वितरण एवं 768 करोड़ की 226 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शुभारम्भ का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागर में किया गया। इस कार्यक्रम में मा0 जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद एवं आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री आर0पी0 सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा एवं जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील पटेल, जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती वन्दना गुप्ता तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार – पी०ओ० डूडा श्री राकेश जैन, उपस्थित में प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी भी उपस्थित रहे।