राज्य
आरक्षण में बदलाव

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अखिल भारतीय चिकित्सा शिक्षा कोटे में पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण लागू करने के फैसले के बाद प्रदेश में भी सीटों के आरक्षण में बदलाव होगा. राज्य सरकार ने मेडिकल सीट में आरक्षण में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्र सरकार के केंद्रीय कोटे के तहत ओबीसी को 27 और ईडब्ल्यूएस को 10 फ़ीसदी आरक्षण देने के ऐलान के बाद प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में क्या होगी व्यवस्था इस पर नजर डालें.