आयुष्मान भारत योजना के तहत वार्ड 5 में कैंप आयोजित
कठुआ । आयुष्मान भारत योजना के तहत जम्मू कश्मीर में हर एक नागरिक को पांच लाख का बीमा निशुल्क किया जा रहा है जिसमें जम्मू कश्मीर के हर एक नागरिक का पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में होगा। इसी कड़ी को जारी रखते हुए कठुआ के विभिन्न वार्डों में जागरूक कैंप लगाए जा रहे हैं, जिसमें लोगों को इस योजना के तहत पंजीकृत किया जा रहा है।
कठुआ के वार्ड नंबर 5 में स्थित मंडी शेर सिंह में बुधवार को कैंप आयोजित किया गया जिसमें वार्ड 5 के स्थानीय निवासियों को सेहत योजना के तहत उनके पंजीकरण किए गए।
इस कैंप में मौके पर मौजूद कोऑर्डिनेटर आयुष्मान भारत जिला कठुआ रविंद्र पठानिया, विक्रम वर्मा, निशा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश के वासियों को नए साल से पहले ही एक सौगात दी है जिसमें प्रदेश के हर एक नागरिक का पांच लाख तक बीमा किया जा रहा है। इसी अभियान को जारी रखते हुए कठुआ के हर एक क्षेत्र में जागरूक कैंप लगाऐ जा रहे हैं, ताकि लोग इसका फायदा ले सकें।
पठाानियंा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन परिवार के सदस्यों की आर्थिक स्थितियों की परवाह किए बिना पांच लाख का बीमा करके प्रदेश के निवासियों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है जोकि सराहनीय कदम है। उन्होंने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के हर निवासी को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज और सस्ती आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए ऐतिहासिक योजना शुरू करके उन्हें नए साल का उपहार दिया है। इसी बीच रविंद्र पठानियंा ने कठुआ की जनता से अपील की है कि सभी लोग इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाए, ताकि इस योजना का लाभ उठा सकें।