आयुष्मान कार्ड बनवाने में अब प्रधान करेंगे मदद
मीरजापुर । स्वास्थ्य विभाग अब आयुष्मान कार्ड बनवाने में ग्राम प्रधानों से मदद लेगा। इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने 804 ग्राम प्रधानों को पत्र जारी किया है। इस पहल से पात्रों को योजना का लाभ मिलने में सहूलियत होगी।
जिले के हर गरीब व असहाय परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत सितंबर 2018 में की गई। योजना के तहत हर वर्ष पांच लाख रुपये का इलाज निश्शुल्क उपलब्ध कराया जाता है।
जनपद में ऐसे बहुत से लोग है जो योजना के तहत चयनित किए गए हैं, परंतु अभी तक तमाम कारणों से उनका आयुष्मान गोल्डन कार्ड नहीं बन सका है। उनका कार्ड जिले के 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 35 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत मंडलीय चिकित्सालय के साथ ही साथ 28 निजी चिकित्सालयों में बनाया जा रहा है।
शासन स्तर से मिलने वाले आदेश के बाद अब विभाग ग्राम प्रधानों के सहयोग से पंचायतों में रहने वाले चयनित लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाएगा। कार्ड बनवाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर वंचित लोगों को भी कार्ड बनवाने के लिए पत्र जारी किया जा रहा है।