राष्ट्रीय

आम बजट:टैक्‍स को लेकर अब नो टेंशन!

नई द‍िल्‍ली : : व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट पेश कर द‍िया है. अब तक के बजट भाषण में व‍ित्‍त मंत्री ने क‍िसानों और छात्रों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं. इनकम टैक्स न‍ियमों पर न‍िर्मला सीतारमण ने कहा क‍ि आयकर नियमों में बड़े सुधार किए जाएंगे. उन्‍होंने कहा क‍ि टैक्सपेयर को अपडेटेड रिटर्न भरने का मौका मिलेगा. नौकरीपेशा वर्ग को बजट से एक बार फ‍िर से न‍िराशा म‍िली है। व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से इनकम टैक्‍स की बेस‍िक छूट पर क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. यानी इनकम टैक्‍स की स्‍लैब में इस साल भी कोई बदलाव नहीं हुआ.
व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से की गई घोषणा के बाद अब जुर्माना भरकर 2 साल पिछला आईटी रिटर्न्स अपडेट कर सकेंगे. कई बार टैक्‍सपेयर से गलती हो जाती है, अब सरकार की तरफ से इसे अपडेट करने का मौका म‍िलेगा. यह टैक्सपेयर्स के ल‍िए अच्‍छी शुरुआत मानी जा रही है. इसके अलावा व‍ित्‍त मंत्री ने दिव्यांगों के लिए टैक्स में राहत का भी प्रस्ताव पेश क‍िया. इससे पहले व‍ित्‍त मंत्री ने र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया की तरफ से ड‍िज‍िटल करेंसी लाने की भी घोषणा की. उन्‍होंने बताया क‍ि नए व‍ित्‍त वर्ष में ड‍िज‍िटल करेंसी आएगी. इसके अलावा व‍ित्‍त मंत्री ने और भी कुछ ऐलान क‍िए…

– राज्य कर्मचारियों के लिए NPS में छूट केंद्र के बराबर- स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट 31 मार्च 2023 तक बढ़ी- वर्चुअल डिजिटल एसेट ट्रांसफर पर 30% टैक्स- क्रिप्टो गिफ्ट करने पर भी लगेगा टैक्स- LTCG पर सरचार्ज को 15% तक सीमित किया जाएगा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button