टेक-गैजेट
आप भी कर सकते हैं ट्राय, Google देता है घर बैठे पैसे कमाने का मौका
गैजेट डेस्क। इंटरनेट पर टाइम बिताने के साथ ही कमाई भी हो जाए तो किसे बुरा लगेगा। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं, बल्कि ये काम घर बैठे भी किया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं गूगल से पैसे कमाने के तरीके। क्या करना होगा…
– Google Adsense दुनिया का सबसे बड़ा व ज्यादा पैसे देने वाला Ads Network है।
– आप को करना बस ये है कि जब अपना ब्लॉग बना लेने के बाद Google Adsense के लिए apply करें। – google द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बाद आप को अपने ब्लॉग में Google की Advertisement करनी है। – यानि Google Adsense द्वारा बनाए गए ऐड का Code अपने ब्लॉग में लगाना होगा।
– जैसे ही आपके ब्लॉग मैं ads चलने शुरू होंगे आप पैसे कमाने लगेंगे।
– Google ये पैसे आप को हर महीने की फिक्स डेट को देता है जो कि सीधे आप के Bank Account में आते हैं। – गूगल चेक के जरिए भी आपको पे कर सकता है।
– आप को करना बस ये है कि जब अपना ब्लॉग बना लेने के बाद Google Adsense के लिए apply करें। – google द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बाद आप को अपने ब्लॉग में Google की Advertisement करनी है। – यानि Google Adsense द्वारा बनाए गए ऐड का Code अपने ब्लॉग में लगाना होगा।
– जैसे ही आपके ब्लॉग मैं ads चलने शुरू होंगे आप पैसे कमाने लगेंगे।
– Google ये पैसे आप को हर महीने की फिक्स डेट को देता है जो कि सीधे आप के Bank Account में आते हैं। – गूगल चेक के जरिए भी आपको पे कर सकता है।
> क्या है शर्त
– इस तरह पैसा कमाने को लेकर गूगल की एक शर्त होती है। – गूगल से पेमेंट लेने के लिए आपको अपने अकाउंट में 100 डॉलर (करीब 6622) रुपए रखने होंगे। तब ही गूगल आप को पैसे भेजेगा।
– अगर गूगल से हुई आपकी कमाई 100 डॉलर से कम होगी तो गूगल आपके अकाउंट में पैसेट्रांसफर नहीं करेगा।
– हर महीने आप जितने पैसे गूगल एडसेंस से कमाएंगे वो आपके गूगल खाते में जुड़ता रहेगा।
– 100 डॉलर होने पर ही गूगल आपके पर्सनल अकाउंट में पैसे भेजेगा।
– अगर गूगल से हुई आपकी कमाई 100 डॉलर से कम होगी तो गूगल आपके अकाउंट में पैसेट्रांसफर नहीं करेगा।
– हर महीने आप जितने पैसे गूगल एडसेंस से कमाएंगे वो आपके गूगल खाते में जुड़ता रहेगा।
– 100 डॉलर होने पर ही गूगल आपके पर्सनल अकाउंट में पैसे भेजेगा।
कैसे मिलता है विज्ञापन
गूगल एडसेंस (Google adsense) आपको कई तरह के ऐड देता है जैसे वीडियो, फोटो, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि।
– आप इनमें से अपने लिए बेस्ट ऐड चुनें और अपने ब्लॉग पर लगाएं।
– आप इनमें से अपने लिए बेस्ट ऐड चुनें और अपने ब्लॉग पर लगाएं।
Affiliates Marketing से जुड़ें
Affiliates Marketing द्वारा भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आज कल कमाई का ये सबसे अच्छा तरीका है। Affiliates Marketing के द्वारा हर वह Company अपने Affiliates को पैसा देती है जो कन्ज्यूमर्स को अपना सामान ऑनलाइन बेचती है। ई-कॉमर्स मार्केट में हर बड़ी कंपनी अपना सामान ऑनलाइन बेच रही है। इनमें– फ्लिपकार्ट, ईबे, अमेजन, येपमी, स्नैपडील, होमशॉप18 और बुकिंग डॉट कॉम, मेक माय ट्रिप और यात्रा डॉट कॉम जैसी कंपनियां शामिल हैं।
> क्या करना होगा
आप को न तो इन कंपनियों का प्रॉडक्ट बेचना है और ना ही कस्टमर बनाने हैं। आपको बस इन वेबसाइट्स में जाकर आपना Affiliate account खोलना है। वहां से उनके प्रोडक्टस के Advertisement Code को अपने ब्लॉग में लगाना है। code लगते ही आप के ब्लॉग में उनके ads दिखने शुरू हो जाएंगे। जैसे ही कोई विजिटर उन ads पर क्लिक करेगा वह सीधे Company की वेबसाइट पर पहुंच जाएगा। वहां जाकर यदि उसे कोई भी product पसंद आता है और वह उसे खरीद लेता है तो कंपनी उस प्रॉडक्ट की कुल कीमत का 5 से 50 पर्सेंट या उससे भी ज्यादा पैसा आपको देगी।
गूगल चेकआउट (Google Checkout)-
जिस तरह बैंकिग सर्विसेज में पैसे के लेन-देन पर कुछ शुल्क बैंकों के पास जाता है उसी तरह अगर आप गूगल चेकऑउट का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते हैं तो आपको भी फायदा होगा। इससे जैसे-जैसे गूगल का वेब बिजनेस ट्रांजैक्शन बढ़ता है, वैसे-वैसे यूजर की इनकम भी बढ़ती है। गूगल इसके लिए आपको अलग से पे करता है।
बायसेल ऐड-
ये भी एक ऑनलाइन मार्केटिंग का जरिया है। इसके जरिए सीधे विज्ञापन बेचे जा सकते हैं। आपके ब्लॉग को दिए गए विज्ञापन की एवज में यह अपनी कमीशन लेते हैं। इसके विज्ञापनदाता से आपका सीधा संपर्क नहीं होता।