main slide

आप की कल्पना से परे होता हैं Red Post Box

आज तक कई बार आपने Red Post Box देखा होगा. लाल रंग के ये बॉक्स कई गली-मोहल्ले में लगे रहते हैं. पहले के समय में इसका काफी इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन समय के साथ अब इसका उपयोग काफी कम हो गया है. अब तो लोग अपने रिलेटिव्स को चिट्ठी की जगह सीधे मेल या ऑनलाइन मैसेज कर देते हैं. एक समय था जब लोग चिट्ठी लिखकर एक-दूसरे से संपर्क किया करते थे. इस दौर के बीतने के बाद अब लोग ऑनलाइन डिजिटल तरीके से संपर्क में रहने लगे हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर बाहर से लाल पोस्ट बॉक्स  अंदर से कैसा दिखाई देता है?

हमला तभी रुकेगा जब यूक्रेन मानेगा ये शर्तें,( शर्तें): पुतिन

Post Boxकाफी समय पहले से ही दुनिया में पोस्ट बॉक्स का चलन है. ब्रिटेन में इसका इतिहास करीब 165 साल पुराना है. पोस्ट बॉक्स के जरिये लोग अपने करीबियों को लेटर्स पार्सल या फिर बर्थडे कार्ड्स भेजते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि अंदर से ये पोस्ट बॉक्स कैसा दिखाई देता है? खुद एक डाकिए ने पोस्ट बॉक्स के अंदर की तस्वीरें शेयर की. इसे देखकर लोगों को यकीन नहीं हुआ कि अंदर से ये बॉक्स ऐसा नजर आता है?

अंदर से दिखता है डस्टबिन जैसा

सोशल मीडिया साइट रेडिट पर एक डाकिए ने इसकी फोटोज डाली. बाहर से प्लेन लाल बॉक्स अंदर से एक बड़े से बीन जैसा नजर आता है. इसके अंदर एक मेटल बास्केट लगा हुआ है. साथ ही इसके बेच एक छोटा सा दरवाजा होता है. तस्वीर के साथ शख्स ने लिखा कि अंदर से पोस्ट बॉक्स को देखने के बाद आपको यकीन होगा. साथ ही उसने लिखा कि पोस्ट बॉक्स के अंदर का दरवाजा इतना छोटा होता है. ऐसे में इसके अंदर बड़े बॉक्स डाल इसे ब्लॉक ना करें.

inside of post box

लाखों लोगों को हैरान कर गया पोस्ट – इस बेहद सिंपल से पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींच लिया. इसे अभी तक लाखों लोगों ने देखा है. एक शख्स ने लिखा कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि अंदर से पोस्ट बॉक्स ऐसा दिखता होगा. एक ने लिखा कि उसने हर दिन करीब दस से बीस चिट्ठियां बॉक्स में डाली होगी. लेकिन आजतक उसने कभी नहीं सोचा कि अंदर से ये कैसा दिखता होगा? इस पोस्ट से लोग हैरान हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button