लाइफस्टाइल

आपकी हेल्थ से ब्रा का कोई संबंध नही?

स्तनों के बारे में बहुत सारे मिथ्स प्रचलित हैं। इन्हीं में से एक है कि ब्रा न पहनने से वे ढीले होकर लटकने लगते हैं। इस डर से बहुत सारी लड़कियों ने लॉकडाउन में घर के अंदर रहते हुए भी ब्रा के कसाव को बर्दाश्त किया। उस पर अब जब ये उमस वाला चिपचिपा मौसम आ गया है, तब ब्रा की स्ट्रेप और भी ज्यादा तंग करती है। क्या आप ब्रा उतार फेंकना चाहती हैं? अगर हां, तो यकीनन ऐसा कीजिए। और आपका साथ देने के लिए हम यहां कुछ और वैज्ञानिक तर्क दे रहे हैं।

ब्रा को लेकर हमारे समाज में बहुत सारे स्टीरियोटाइप हैं। कमाल देखिए कि इसे सिर्फ खूबूसरती से ही नहीं, सभ्यता से भी जोड़ दिया गया। जबकि ब्रा सिर्फ एक अंत: वस्त्र है और इसे पहनना या न पहनना हर महिला का अपना निजी चुनाव है। देने वाले ये भी लॉजिक देते हैं कि ब्रा नहीं पहनने से ब्रैस्ट की शेप बिगड़ सकती है, इनका साइज़ बदल सकता है और भी बहुत कुछ।

कुछ समय पहले, कई शोधों में सामने आया कि ब्रा पहनने से ब्रैस्ट कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है, परंतु आम धारणा के विपरीत ब्रा पहनने का स्वास्थ्य वृद्धि से कोई संबंध तय नहीं हुआ। वास्तविकता ये है कि इसे ज्यादा देर तक पहनने से आप असहज और जकड़ा हुआ ज़रूर महसूस कर सकती हैं – वो भी इतनी गर्मी में।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button