main slideबडी खबरेंराज्य
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया, 11 साल की बच्ची ने शोर कम करने का आइडिया दिया
-
मुंबई की महिका मिश्रा ने महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन को पत्र लिखा
-
कहा- गाड़ियों में ऐसा हॉर्न लगाएं जो 10 मिनट में सिर्फ 5 बार बजाया जा सके
-
आनंद महिंद्रा ने लिखा- ऐसे विचार देखकर दूर हो जाती है दिनभर की थकान
मुंबई. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को 11 साल की बच्ची ने पत्र लिखकर एक आइडिया दिया। महिंद्रा उससे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्र शेयर कर बच्ची की तारीफ की है। महिका मिश्रा ने पत्र में बताया कि बिना जरूरत हॉर्न बजाने के मामलों में कमी कैसे लाई जाए।
लोग यह नहीं समझते कि हॉर्न बजाने से गाड़ी नहीं बढ़ती: महिका
- आनंद महिंद्रा ने पत्र को ट्विटर पर शेयर कर लिखा है कि दिन भर की थकान के बाद जब ऐसा कुछ दिखता है तो सारी थकान दूर हो जाती है। मैं जानता हूं मैं उस बच्ची के जैसे उन लोगों के लिए काम कर रहा हूं जो एक बेहतर और शांत दुनिया चाहते हैं।
- बच्ची ने ट्रैफिक में अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा- मैंने नोटिस किया है कि कई लोग जरूरी नहीं होने पर भी हॉर्न बजाते रहते हैं। वो यह बात नहीं समझते कि ऐसा करने से गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती। इससे ऊर्जा नष्ट होती है और ध्वनि प्रदूषण भी होता है।
- बच्ची ने आनंद महिंद्रा को आइडिया दिया कि वो अपनी कंपनी की कारों में ऐसा हॉर्न लगाएं जिसे 10 मिनट में सिर्फ 5 बार बजाया जा सके। हर बार हॉर्न बजाने में 3 सैकंड का गैप भी होना चाहिए। इससे शोर कम होगा और सड़कों पर शांति हो जाएगी।