main slideराष्ट्रीय

आदिवासी के घर भोजन कर बांकुरा में ममता सरकार पर बरसे अमित शाह…

बांकुरा केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह गुरुवार (5 नवंबर, 2020) को बांकुरा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर जमकर बरसे. श्री शाह ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भारी रोष को महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है. श्री शाह ने लोगों का आह्वान किया कि ‘सोनार बांग्ला  के सपने को पूरा करने के लिए भाजपा को अगली सरकार बनाने का मौका दें. क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अमित शाह ने पत्रकारों से कहा, ‘कल रात से मैं पश्चिम बंगाल में हूं और ममता बनर्जी के खिलाफ लोगों की भारी नाराजगी महसूस कर सकता हूं. हमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में बदलाव लाने का पूरा भरोसा है.  पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आये अमित शाह ने भाजपा सदस्यों की ‘हत्या  को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं और उन पर अत्याचार हो रहा है, मैं महसूस कर सकता हूं कि ममता बनर्जी सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है.  अमित शाह ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि बंगाल में अगली सरकार हम दो तिहाई बहुमत से बनायेंगे.  गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान और आयुष्मान भारत सहित केंद्र की करीब 80 योजनाओं का लाभ राज्य के गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने दावा किया, ‘ममता बनर्जी सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचने नहीं दे रही. गरीबों, आदिवासियों और पिछड़े समुदायों के लिए बनायी गयी 80 से अधिक योजनाओं को राज्य में लागू नहीं करने दिया जा रहा. श्री शाह ने कहा, ‘ममता दीदी की गलत धारणा है कि केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं कर वह भाजपा को राज्य में रोक सकती हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर इन योजनाओं की वह अनुमति दें, तो हो सकता है कि गरीब उन पर भी विचार करें.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button