उत्तर प्रदेश
आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने दिव्यांगों को वितरित किए कंबल

शाहजहांपुर। आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने रामचरण लाल धमर्शाला खिरनी बाग मैं सैकड़ों दिव्यांग जनों को ससम्मान आमंत्रित किया समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने सभी दिव्यांग जनो की समस्याएं सुनी उसी समय दिव्यांग जान मोहम्मद ने अपनी समस्या में बताया कि उन्हे काफी समय से ट्राई साइकिल नही मिली है।
दिव्यांग जान मोहम्मद काफी समय से परेशान थे जिनके दोनों पर नहीं थे बुधवार को समिति के सचिव नीरज बाजपेई ने जान मोहम्मद का फार्म भरकर जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग में जमा करके तुरंत से मुख्यमंत्री दिव्यांग सहायक उपकरण योजना के अंतगर्त ट्राई साइकिल दिलवाई जान मोहम्मद ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया इस अवसर पर उनका कहना था। बहुत सी सरकारें आई किसी भी सरकार में तुरंत ट्राई साइकिल आज तक नहीं मिली मुझे आज भाजपा की योगी सरकार में 10 मिनट में साइकिल प्राप्त हुई मैं हृदय से योगी जी का आभार व्यक्त करता हूं दिव्यांग जान मोहम्मद खुशी खुशी ट्राई साईकिल एवं कम्बल लेकर अपने घर को गये इसके उपरांत समिति ने सैकडों दिव्यांग जनों के फामर् जमा कराएं शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा आज के कायर्क्रम में दिव्यांग जनों को बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल भी वितरित किए गए कंबल पाकर दिव्यांग जनों ने समिति को धन्यवाद दिया उनका कहना था उत्तर प्रदेश की यह पहली संस्था है जो हर साल भारी मात्रा में कमजोर परिवार एवं दिव्यांग परिवारों का ख्याल रखती है इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक हरि शरण बाजपेई फयूचर ग्रुप बरेली के कोडिनेटर आशिष मिश्रा संरक्षिका मीनाक्षी अग्निवेश मीनू गुप्ता जिला अध्यक्ष अशोक कुमार प्रबंध निदेशक नरेंद्र सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश बाबू यादव वरिष्ठ उपाध्याय सुबोध शुक्ला तहसील सदर संयोजक अशोक कुमार यादव मोनू प्रजापति सुमा देवी रेखा देवी मुनेश मोरपाल आदि मौजूद रहै