आतंकियों के हमले में पाकिस्तान आर्मी के कैप्टन की मौत

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा में गुरुवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने आतंकी हमला किया. इसमें पाकिस्तान फौज के एक कैप्टन की मौत हो गई. यहां इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार है. एक महीने में टीटीपी ने 7वां हमला किया है.
पाकिस्तानी सेना की तरफ से गुरुवार शाम जारी बयान में कहा गया है कि मारे गए कैप्टन का नाम सिकंदर था. 27 साल के सिकंदर अपनी यूनिट को मिली खुफिया जानकारी के बाद मिलिट्री ऑपरेशन करने गए थे. इसी दौरान पाकिस्तान तालिबान के आतंकियों ने हमला कर दिया.
अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत आने के बाद पाकिस्तान में इसका साफ असर देखा जा रहा है। पाकिस्तान में तालिबान के हौसले बुलंद हैं और वह लगातार पाकिस्तान फौज पर हमले कर रहा है. टीटीपी ने धमकी दी है कि इस इलाके में किसी भी कीमत पर किसी सरकारी अफसर या कंपनी को भी काम नहीं करने दिया जाएगा.
इधर पाकिस्तान की सरकार अफगान तालिबान को मनाने की कोशिश कर रही है, ताकि वो टीटीपी को पाकिस्तान में हमले करने से रोके. वहीं, अफगान तालिबान ने कहा है कि यह पाकिस्तान का अंदरूनी मामला है. तालिबान टीटीपी के मामले में दखल नहीं देगी.
पाकिस्तान की फौज के मीडिया विंग ने यह भी बताया है कि बलूचिस्तान से लगने वाले ईरान बॉर्डर पर भी तनाव बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को यहां पाकिस्तानी फौज का एक सूबेदार रैंक का अधिकारी मारा गया. बताया जाता है कि यह हमला बलूचिस्तान के आतंकियों ने किया था.