आतंकवाद पर कड़ा प्रहार जारी

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है। कल देर शाम हुए मुठेभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया।कश्मीर जोन पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बडगाम के ज़ोलवा क्रालपोरा चादूरा इलाके में गुरुवार देर शाम हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
इससे पहले पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। बुधवार सुबह शुरू हुए तलाशी अभियान के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और अब तक इसमें जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इसमें से एक पाकिस्तानी नागरिक था। कश्मीर पुलिस इंस्पेक्टर जनरल ने बताया था कि इन आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए।वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को श्रीनगर शहर में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुये चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पिछले महीने शहर के सफाकदल इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले की जांच के दौरान बरजुल्ला इलाके में पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि का पता चला।गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान पुलवामा जिले के रहने वाले सुहैल कादिर खांडे और सुहैल मुश्ताक वाजा के रूप में हुई है। उनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और पिस्तौल के 30 कारतूस मौके से बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा कि दोनों लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद आतंकवादी संगठनों से संबद्ध हैं।