आज से ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का आईपीओ खुलेगा, कमाई का मौका!
नई दिल्ली. इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) मार्केट के लिए आज का दिन बेहद अहम है. आज से ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का आईपीओ खुलने जा रहा है. जोमैटो अपने आईपीओ के जरिए 9,375 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. बता दें कि यह पिछले वर्ष आए एसबीआई Card (10,355 करोड़ रुपये) के IPO के बाद सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर है. फूड कंपनी की आईपीओ के लिए 16 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा. अगर आप भी आज से खुल रहे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही कभी भी जोमैटो के आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं निवेश से पहले इस आईपीओ के बारे में सबकुछ…
जोमैटो 9375 करोड़ रुपए का इश्यू जारी करने वाली है. यह आईपीओ आज 14 जुलाई से निवेश के लिए ओपन हो रहा है और 16 जुलाई को बंद होगा. इसके इश्यू का प्राइस बैंड 72-76 रुपए है. कंपनी 9,000 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी करेगी और 375 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे. जोमैटो में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली इंफोएज 375 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगी. जोमाटो की BSE और NSE पर 26 जुलाई को शुरू हो रहे सप्ताह में लिस्टिंग हो सकती है. बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी को बाजार नियामक सेबी से हरी झंडी मिली थी.
जानकारों के अनुसार, आईपीओ पूरा होने के बाद कंपनी (जोमैटो) का वैल्यू 64,365 करोड़ रुपये हो जाएगा, जो कि इस सेगमेंट की दूसरी लिस्टेड कंपनियों की तुलना में कहीं ज्यादा है. जूबिलेंट फूडवर्क्स का कैपिटेलाइजेशन करीब 41 हजार करोड़ रुपए जबकि बर्गर किंग इंडिया का 6,627 करोड़ रुपये है. पिछले कुछ अरसे में ऑनलाइन फूड डिलीवरी बाजार तेजी से बढ़ रहा है. जौमेटो और स्विगी इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां हैं.
वित्त वर्ष 2020 में जोमैटो की आमदनी, पिछले वित्त वर्ष की तुलना में, दोगुनी उछलकर 2,960 करोड़ रुपये रही, जबकि EBITDA लॉस 2,200 करोड़ रुपये का रहा. फरवरी में कंपनी ने टाइगर ग्लोबल, कोरा और अन्य फर्मों से करीब 1,800 करोड़ रुपये का फंड जुटाया था. इस तरह कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 40 हजार करोड़ रुपये हो गया.
ब्रोकरेज वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. इसका कहना है कि देश में तेजी से स्मार्टफोन बढ़ रहे हैं और लोगों की लाइफस्टाइल ऐसी है कि वे ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने में दिलचस्पी ले रहे हैं. वेंचुरा का यह भी मानना है कि जोमैटो जोमैटो वित्त वर्ष 2023 में 227 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 479 करोड़ रुपये मुनाफा कमा सकती है.
पेटीएम मनी ने नया फीचर लॉन्च किया है जिसके जरिए निवेशक 24 घंटे 24×7 आईपीओ में निवेश के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर के जरिये नये और यंग निवेशकों को निवेश करने में आसानी होगी. जानें आप भी कैसे कर सकते हैं एप्लाई..
<< यूजर्स तभी निवेश कर सकते हैं जब pre-खुलने आईपीओ एप्लिकेशन फीचर एक्टिव होगा.
<< आईपीओ का ऑर्डर पेटीएम मनी सिस्टम पर रिकॉर्ड होगा और आईपीओ खुलने के बाद एक्सचेंज में प्रोसेस होने के लिए जाएगा.
<< यूजर्स को एप्लिकेशन स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जाएगी.आईपीओ बुकिंग की तमाम जानकारी यूजर्स को मिलती रहेगी.
<< यूजर्स आईपीओएप्लिकेशन बस एक क्लिक के जरिये पूरी कर पाएंगे. शेयर होल्डर केटेगरी के जरिये एप्लाई कर पाएंगे. लाइव आईपीओ सब्सक्रिप्शन नंबर को भी ट्रैक कर पाएंगे.