दिल्ली

आज जारी करेंगे पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्‍त

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की किस्त जारी करेंगे. पीएम मोदी योजना के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये की 9वीं किस्त डालेंगे. बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये की तीन बराबर किस्‍तों के जरिये हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. अब तक सरकार किसानों को 8 किस्तों का पैसा दे चुकी है. इस योजना के तहत पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में डाला जाता है.

कोई भी किसान आसानी से ये पता कर सकता है कि उसके बैंक में पीएम किसान योजना के 2000 रुपये आएंगे या नहीं. इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
>> इस पर आपको Farmers Corner का विकल्‍प दिखाई देगा.
>> इस सेक्शन मेंके ऑप्शन पर क्लिक करें.
>> फिर ड्रॉपडाउन लिस्ट से अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को चुनें.
>> इसके बाद पर क्लिक करें. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी सूची सामने आ जाएगी. इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं.

किसान सम्मान निधि पोर्टल पर लाभार्थियों की सूची में किसी भी किसान का नाम जोड़ने की जिम्‍मेदारी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों की होती है. जमीन के रिकॉर्ड के आधार पर किसानों की ओर से किए गए आवेदन में दिए गए दस्तावेजों की जांच की जाती है. दस्‍तावेज सही पाए जाने पर किसान का नाम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर लाभार्थी की सूची में जोड़ दिया जाता है. लाभार्थी सूची में नाम दर्ज होने के बाद ही किसान के बैंक खाते में पीएम किसान स्कीम की राशि भेजी जाती है.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत सरकार छोटे किसानों को 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में हर साल 6000 रुपये देती है. पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button