आज का राशिफल २३ अक्टूबर २०२१

मेष
कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. ऑफिस में अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करनापड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से दिन अच्छा है. साथी के व्यहार से मानसिक परेशानी होगी. प्रेमिका के साथ चल रहा आपसी मनमुटाव दूर होगा. रिश्ते में मधुरता आने वाली है. शादीशुदा लाइफ में मस्ती रहने वाली है.
वृषभ
इनकम भी अच्छी गति से होगी और कहीं ना कहीं से आज आपके पास पैसा आएगा, जिससे आप काफी हर्षित होंगे, लेकिन दूसरी तरफ आप अचानक से ही कुछ खर्चे करने की भी योजना बना सकते हैं. गजब के आत्मविश्वास से लबरेज नजर आएंगे. कोशिश करें कि अपने धन को कहीं सही से निवेश करें ताकि भविष्य में उसका लाभ उठा सकें. काम को लेकर स्थितियां अच्छी और मजबूत रहेंगी निजी जीवन में सुख रहेगा.प्रेम जीवन जीने वालों के लिए दिन बढ़िया रहेगा. दांपत्य जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे. जीवनसाथी से किसी खास मुद्दे पर चर्चा होगी.
मिथुन
अपने दृढ़ प्रयासों से अपने लक्ष्य को पा लेंगे और आपके सपने साकार होंगे.नये विचार आपके दिमाग में आयेंगे. भविष्य की व्यवसायिक योजनाओं के लिए आपको पूरी प्लानिंग करके चलनी चाहिए. इससे अपना आर्थिक लक्ष्य भी पा सकेंगे. वित्तीय भाग्य उच्च चल रहा है. बस आप अपने आवेग पर लगाम लगाने की कोशिश करे और आप अपनी वित्तीय सुरक्षा का आनंद भी ले पाएंगे. आज आप कुछ धन दान भी दे सकते हैं.लव लाइफ में रोमांस रहने वाला है. साथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जा सकते हैं. प्रेमिका गुस्सा कर सकती है, इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. वैवाहिक जीवन में घरेलू मोर्चे पर खर्च बढ़ेगा.
कर्क
बिजनेस में भी सफलता मिल सकती है. बेरोजगार लोगों के लिए दिन ठीक रहेगा. भावनाओं भरा दिन होगा. कोई बड़ा फैसला भावुक होकर न लें. जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं. प्रमोशन या नई नौकरी जल्दी ही मिल सकती है. कोई नया काम भी शुरू हो सकता है.कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान होगा. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं. कुछ लोगों पर बेवजह गुस्सा करने से आपके कॉन्टैक्ट बिगड़ सकते हैं. दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपनी गलतफहमियों को दूर कर रिश्ते में आगे बढ़ेंगे.
सिंह
अपने दोस्तों से बहुत समय बाद मुलाकात होगी और उनके साथ बहुत समय बिताएंगे.दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. स्कूल – कॉलेज की बातें करके और पुरानी यादों को ताजा करके आज आप बहुत खुश महसूस करेंगे. पारिवारिक जीवन में किसी कमी को लेकर थोड़े दुखी हो सकते हैं, लेकिन अपने काम में आप पूरी तरह से परफेक्ट नजर आएंगे और अच्छा परफॉर्म करेंगे. अपने दांपत्य जीवन में खुशियों का स्वागत दिल खोलकर करें. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी मैच्योर होंगे और अपने प्रिय को कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं. लव लाइफ में आपसी गलतफहमी के कारण विवाद हो सकता है. पार्टनर के प्रति मन में निराशा का भाव उत्पन्न हो सकता है. प्रेमी के सामने खुलकर अपनी बात रखने की स्थिति आएगी. वैवाहिक जीवन में आपसी प्यार बढ़ेगा.
कन्या
धन की प्राप्ति के रास्ते निकलेंगे. परिवार में समस्याओं का समाधान होगा. नई योजना बना सकते हैं.सकारात्मक उर्जा से भरे हुए हैं. हालाँकि आपका उद्देश्य अच्छा है परन्तु आपकी बातों का हर स्थान पर स्वागत नही होगा. आपको अपनी प्रवृति का उपयोग अपने को खुशी देने के लिए भी करना चाहिए औरअपने ऊपर अच्छी खासी रकम खर्च कर सकते हैं. कुटुम्ब परिजनों से सहयोग प्राप्त होगा.प्रेम जीवन में सुख मिलेगा. प्रियतम सेरोमांस से भरी बातें होंगी. वहीं शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में थोड़ा सा तनाव बना रहेगा. जीवसाथी के नाराज होने की संभावना रहेगी.
तुला
हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. ऑफिस के कुछ खास काम निपटाने में आपसफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा. आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.लव पार्टनर के साथ रोमांटिक रहने वाले हैं. लव लाइफ में आपसी मतभेदों को मिटाने का प्रयास सफल रहेगा. शादीशुदा लाइफ में किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
वृश्चिक
आप अपने आपको एक कवच के अंदर छिपा कर रखना पसंद करते हैं. आज उस कवच से बाहर आने का दिन है और देखें दुनिया में कितनी अच्छाइयां हैं. दूसरों को मौका दें कि वे आप को पहचानें. खुलकर खर्च भी करेंगे और अपनी कुछ जिम्मेदारियां भी निभाएंगे और अपने जीवन साथी के लिए शॉपिंग भी करेंगे. यदिकिसी से प्रेम करते हैं तो दिन थोड़ा सा तनावपूर्ण रहेगा. आपका प्रिय आप पर गुस्सा दिखा सकता है. घर की आबोहवा खुशनुमा रहेगी और आपके बिज़नेस में आज अच्छे नतीजे मिलेंगे.जीवन साथी के लिए शॉपिंग भी करेंगे. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो दिन थोड़ा सा तनावपूर्ण रहेगा. प्रिय आप पर गुस्सा दिखा सकता है.
धनु
किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा. दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा. आज के किए गए परिश्रम के असंतोषकारक परिणाम होंगे, जिनसे मन में ग्लानि होगी. अविचारी निर्णय से गलतफहमियां खड़ी न हों, इसका ध्यान रखिएगा. प्रयत्न एवं दूरदर्शिता से सहयोग व समर्थन मिलेगा. अहंकार के भाव मन में न आने दें. काम में लापरवाही न करें.पार्टनर के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं. लव पार्टनर के साथ शांत भाव में बैठकर आपसी रिश्ते को मजबूती दे सकते हैं. प्रेमिका से झगड़ा हो सकता है.
मकर
जरूरी काम निपटाने में कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. उन मामलों को टाल दें जिनको निपटाने में परेशान हो रहे हैं. बड़ा कदम उठाने के पहले अच्छी तरह विचार कर लें. किसी अनुभवी से भी सलाह ले लें. शारीरिक परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस मेंअच्छी स्थिति बन सकती है. कोशिश करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है.प्रेम जीवन जीने वालों को सुखद समाचार मिलेंगे. यदि आप सिंगल हैं तो आज आपको कोई प्यार करने वाला मिल सकता है. शादीशुदा का दांपत्य जीवन तनावपूर्ण रहेगा. जीवन साथी की सेहत कमजोर रहेगी.
कुंभ
किसी की मदद भी कर सकते हैं. बहुत कुछ अंतर्ध्यान की मुद्रा में रहेंगे.अंदर झांकने की कोशिश करेंगे और खुद को समय देंगे और यह सोचेंगे कि आपने कहा कुछ गलतियां की हैं ताकि उन्हें जानकर भविष्य में उनसे बचा जा सके. पारिवारिक जीवन से असंतोष रहेगा, लेकिन दांपत्य जीवन खुशी, प्रेम और अपनेपन के समन्वय से बहुत खुशनुमा हो जाएगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के और निकट आएंगे और उनसे विवाह का प्रस्ताव दे सकते हैं. आपकी सेहत उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी.लव पार्टनर के साथ अनावश्यक वाद विवाद से बचें. घर में पत्नी से किसी घरेलू बात पर बहस हो सकती है. अविवाहित जातक को किसी महिला से दोस्ती का प्रस्ताव मिल सकता है.
मीन
रिश्तेदारों से तनाव और मतभेद दूर होंगे. सेहत से जुड़ी समस्याएं आपको परेशानी दे सकती हैं. समूहों में शिरकत दिलचस्प लेकिन खर्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर दूसरों पर खर्च करना नहीं बन्द करेंगे तो. जिन दोस्तों से अरसे से मुलाकात नहीं हुई है, उनसे मिलने के लिए सही समय है. दोस्तों को पहले ही इत्तला कर दें कि रहे हैं, नहीं तो काफी वक़्त खराब हो सकता है. व्यापार, धंधे में अच्छे लाभ के योग है.दांपत्य जीवन खुशी, प्रेम और अपनेपन के समन्वय से बहुत खुशनुमा हो जाएगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के और निकट आएंगे और उनसे विवाह का प्रस्ताव दे सकते हैं. सेहत उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी.
पं सुभाष पाण्डेय