आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में अभिनेता राम चरण ने लिया भाग !
नई दिल्ली – आरआरआर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपए की कमाई कर चुकी हैl अब इस फिल्म के अभिनेता Ram Charan ने भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया हैl इस अवसर पर उन्हें मिलने वालों का तांता लग गयाl भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो गए हैंl इस अवसर पर स्वतंत्रता के लिए बलिदान हुए योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत सरकार ने हैदराबाद के विरूला शंकु स्मारक परेड ग्राउंड पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया थाl इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर Ram Charan आए हुए थेl
शहतूत ( mulberry ) लीजिए इन पांच बीमारियों से दूर रहिए !
राम चरण ने कहा, ‘मैं छात्रों से कहना चाहता हूं कि हम जिस हवा में सांस ले रहे हैं, जिस सड़क पर हम चल रहे हैं, हम जिस देश में रह रहे हैंl हमें इस पर गर्व है और हम इतनी शांति से रह पा रहे हैं क्योंकि हमारी सेना के जवान बॉर्डर पर हैंl मैं अपने आर्मी के अफसर को देखकर काफी दंग रहता हूं मुझे यह कहने में बहुत गर्व होता है,
जब मैं किसी भी पुरुष या महिला को सेना की वर्दी में देखता हूंl मैंने अपनी 14 फिल्में में से कई फिल्मों में सीधे या अप्रत्यक्ष तौर पर पुलिस की वर्दी पहनी हैl इनमें ध्रुव, जंजीर और हालिया फिल्म आरआरआर है मैं आज आप लोगों के कारण ही यहां पर हूं क्योंकि आप लोगों ने हमारे लिए लड़ाई लड़ी हैl’ इस अवसर पर उन्होंने उन्हें आमंत्रित करने के लिए आयोजकों का भी आभार व्यक्त कियाl
राम चरण ने यह भी कहा, ‘मैं भारतीय आर्मी और भारतीय नेवी को लगातार समर्थन करता रहूंगा और इस प्रकार के कार्यक्रमों का भाग बनता रहूंगाl’ कार्यक्रम की थीम थी कि देश के लिए जिन लोगों ने वीरगति प्राप्त की हैं, उनसे प्रेरणा लेकर आज की पीढ़ी देश के प्रति काम करेंl आरआर फिल्म में राम चरण के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन की भी अहम भूमिका थीl इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया है।