main slideउत्तर प्रदेश

आजम ने राहुल को दी कलमा पढ़ने की नसीहत, बोले- कांग्रेस जहां भी गई, खटिया खड़ी हो गई

फैजाबाद. कैबिनेट मंत्री आजम खान ने राहुल गांधी के अयोध्‍या दौरे पर तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल का हनुमानगढ़ी मंदिर जाना और किछौछा में चादर चढ़ाना पाखंड की राजनीति का हिस्‍सा है। राहुल को कलमा भी पढ़ना चाहिए। मैं उन्‍हें इसके लिए दावत देता हूं।’ आगे कहा कि कांग्रेस जहां भी गई, प्रदेश और देश की खटिया खड़ी हो गई।
और क्‍या बोले आजम?
– आजम शुक्रवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षण पाने वाले 400 शहरी गरीब युवक-युवतियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र देने और ई-रिक्शा पात्रों को रिक्शा देने के प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे।
– यहां उन्‍होंने कहा, ‘राहुल गांधी केवल ढोंग कर रहे हैं। वह अपने बुजुर्गों के स्थान को धोखा देने का काम कर रहे हैं।’
– ‘ये सब पाखंड सिर्फ सियासत के लिए है। प्रदेश की जनता उनके इरादों को समझ गई है और झांसे में आने वाली नहीं है।’
खाट लूटने का उड़ाया मजाक
– इस दौरान आजम खान ने कांग्रेस की किसान खाट सभा में खाट लूटने का भी मजाक बनाया।
– उन्होंने कहा, ‘खाट इसलिए लुटी क्योंकि वे इसे खड़ा करके नहीं आए थे।’
– ‘कांग्रेस ने 1947 में ही देश का बंटवारा कराया था।
– ‘कांग्रेस जहां भी गई, प्रदेश और देश की खटिया खड़ी हो गई। कांग्रेस न रहे तो देश खुशहाल रहेगा।’
सपा सरकार की तारीफ की
– आजम ने सपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यही सरकार मौजूदा समय में बेटियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ रही है।
– एक बच्ची पढ़ती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है।
बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना
– आजम ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग अखंड भारत की बात करते हैं, लेकिन वे ऐसा करते नहीं हैं।
– कहा कि अगर उन्हें (आजम) एक साल के लिए पीएम बना दिया जाए तो वह भारत को अखंड भारत में तब्दील कर देंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button