uncategrized

जेल से आजम खान ने पूरी की नामांकन प्रक्रिया !

सीतापुर –  यूपी विधानसभा चुनाव  को लेकर सीतापुर जेल में बंद रामपुर के सांसद व सपा नेता आजम खान  ने बुधवार को अपने नामाकंन  की प्रक्रिया पूरी कर ली. कोर्ट ने आजम खान जेल से चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है. जेलर आरएस यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आदेश के मुताबिक जेल में रिटर्निंग ऑफिसर आए और सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं. खान के समर्थकों ने बताया कि गुरुवार को रामपुर में उनका पर्चा दाखिल होगा.

एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी बोलीं- ‘मेरी ब्रा का साइज…’?

23 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं. अधिकतर मामलों में कोर्ट द्वारा उनकी जमानत मंजूर की जा चुकी है. अजीमनगर थाने में दर्ज शत्रु संपत्ति को जौहर विश्वविद्यालय में मिलाने के मामले में जमानत लंबित है, जबकि लखनऊ के भी एक मामले में अब तक जमानत नहीं हो सकी है. सपा ने आजम खान को शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button