उत्तर प्रदेश

आजमखाँ की तवियत फिर विगड़ी ,आईसीयू में हुए शिफ्ट

लखनऊ:मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती समाजवादी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की स्थिति गंभीर है। कोरोना संक्रमित होने के बाद नौ मई को इसी अस्पताल में भर्ती आजम खां की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। आजम खां को दोबारा आइसीयू में शिफ्ट किया गया है। उन्हें अब दो के बजाय पांच लीटर आक्सीजन पर रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार फेफड़ों में फाइब्रोसिस होने के बाद उन्हें ज्यादा आक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। आजम खां के बेटे अब्दुल्ला की स्थिति सामान्य है।

मेदांता हॉस्पिटल की ओर से बुधवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक सपा सांसद आजम खां (72) के फेफड़ों में कोविड के बाद फाइब्रोसिस कैविटी और संक्रमण पाया गया है। इसका इलाज शुरू कर दिया गया है। उनको तीन से पांच लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है और उन्हें क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबीयत अभी चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में है। वहीं आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति संतोषजनक है। उन्हें भी डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है। मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयत्नशील है।

बता दें कि रामपुर से सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को पिछली नौ मई को कोविड-19 संक्रमण के कारण लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले एक साल से ज्यादा समय से आजम खां सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम की कोरोना रिपोर्ट एक मई को पॉजिटिव आई थी। सीतापुर जेल प्रशासन ने उनका कोविड टेस्ट कराया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button