आगरा से आई टीम को तेंदुए ने दिया गच्चा, नहीं ट्रैप हुआ मूवमेंट
कानपुर। तेंदुआ बीते एक हफ्ते से नवाबगंज क्षेत्र में देखा जा रहा है। किसी भी अनहोनी से पहले वन विभाग इसे पकड़ना तो चाहता है,लेकिन तेंदुआ चालाक निकला उसने वन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की प्लानिंग फेल करने के बाद आगरा से शनिवार को कानपुर आई टीम के दो सदस्यों को भी गच्चा दे दिया। हालांकि डीएफओ ने इसके लिए छह टीमें बनाई है,ये टीम रात दिन सीसीटीवी कैमरा और कॉलेज व स्कूल के पास निगरानी रख रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
दस कैमरे से निगरानी
तेंदुए को पकड़ने के लिए वीएसएसडी कैंपस से लेकर गंगा बैराज गेस्ट हाउस तक कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा तीन पिंजरे भी लगाए गए हैं,लेकिन तेंदुआ पिछले तीन दिनों से अब न तो पिंजरे में और न ही कैमरा में कैद हो रहा है। अफसरों का मानना है कि तेंदुआ बैराज के आसपास घने जंगलों में चला गया होगा।