आगरा एक्सप्रेस वे पर बलिया जा रही स्कॉर्पियो ड्राइवर को झपकी आने से गाड़ी डिवाइडर से टकराई उसमें सवार मां बेटी सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल
उन्नाव। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर आगरा से बलिया जा रही इस्कार्पियो औरास थाना क्षेत्र के पंचम खेड़ा गांव के पास ड्राइवर को झपकी आ जाने से कार डिवाइडर से टकरा कर एक्सप्रेस-वे पर पलट गई जिससे उस पर सवार माँ बेटी सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलो को यूपीडा की एम्बुलेंश से ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती करवाया। जनपद बलिया के बेल्थरा रोड फर्मातार थाना उवाव निवासी अशोक पुत्र सुरेंद्र , अयाज 57 पुत्र रियाज, अफीका 48 पुत्री सईद आलम , नाजरा 25 पत्नी सईद आलम , इलका 18पुत्री सईद मंगलवार भोर पहर आगरा से कार पर सवार होकर बलिया जा रहे थे। जैसे ही कार औरास थाना क्षेत्र के पंचम खेड़ा 263 किलोमीटर पर पहुँची थी कि इसी बीच चालक अशोक को झपकी आ जाने के कारण कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई जिससे उसमे सवार माँ बेटी सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुँचे थाना थाना प्रभारी राजबहादुर ने घायलो को यूपीडा की एम्बुलेंश से लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहाँ दो की हालत गंभीर बनी हुई है।