आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल-डेकर बस में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा
लखनऊ। आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। तेज रफ्तार डबल-डेकर वॉल्वो बस का पिछला टायर फटने से एकाएक आग लग गई। घटना से बस में बैठी 50-60 सवारियों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल कर्मियों ने दो गाडिय़ों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दरअसल, लखनऊ की ओर उतरते ही दिल्ली से बिहार जा रही तेज रफ्तार वॉल्वो बस का पिछला टायर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे एकाएक बस के पिछले हिस्से में आग लग गई। डबल-डेकर बस में कुछ सवारियां ऊपर स्लीपर कोच में लेटीं थीं जबकि अन्य नीचे कुर्सियों पर बैठी थीं। पीछे से आग की लपटें और धुंआ निकलता देख सब आनन-फानन अपना समान उठाकर बाहर की ओर भागने लगे। इस दौरान बस में धक्का-मुक्की भी हुई। आनन-फानन बस में बैठी 50-60 सवारियां सुरक्षित बाहर निकल आयीं। इस बीच आग ने भी विकराल रूप धारण कर लिया। पूरी बस धू-धूंकर कर जलने लगी। बीच सड़क बस को जलता देख एक रूट का यातायात रोक दिया गया। सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे। एफएसओ आलमबाग ने बताया कि दो दमकल की मदद से आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित हैं।