आगबबूला हुए संत, ‘मधुबन’ को बैन करने की मांग!

सनी लियोनी इन दिनों अपने नए गाने ‘मधुबन ’ को लेकर सुर्खियों में हैं. रिलीज होने के बाद से सनी लियोनी का ये गाना विवादों में हैं. वीडियो में सनी लियोनी के डांस को देख लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा में संतों ने सनी लियोनी के इस नए वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. संतों ने सनी लियोनी के डांस को ‘अश्लील ’ बताते हुए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.
सनी लियोनी का नया गाना ‘मधुबन’ हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने को अपनी आवाज कनिका कपूरऔर अरिंदम चक्रवर्ती ने दी है. सनी ने इस गाने का जमकर प्रमोशन भी किया है, लेकिन अब ये गाना विवादों में फंसता नजर आ रहा है. इस गाने पर आपत्ति जताते हुए वृन्दावन के संत नवल गिरि महाराज का कहना है गाने को बैन कर देना चाहिए.
संत नवल गिरि महाराज ने जताई नाराजगी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘अगर सरकार ने एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उसके वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.’ उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि सनी लियोनी को भारत में तब तक रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जब तक कि वह वीडियो में को वापस नहीं ले लेती और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती.
वहीं, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने कहा है, ‘सनी लियोन ने गाने को ‘अपमानजनक तरीके से’ पेश करके बृजभूमि की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है.
आपको बता दें कि सनी लियोनी के ‘मधुबन ’ गाने को सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. ये पार्टी सॉन्ग हैं, जिसे सनी लियोन पर फिल्माया गया है. ये गाना साल 1960 की फिल्म ‘कोहिनूर’ में मोहम्मद रफी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर आधारित है.
गाने में सनी बोल्ड लुक में डांस करती दिख रही हैं, जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. हिंदी सिनेमा के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. मेकर्स को उम्मीद थी कि इस साल के अंत में ये गाना धूम मचाएगा. हालांकि अब ये गाना विवादों में घिर गया है.