आकाश चोपड़ा : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलना चाहिए !!

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा को लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिलना चाहिए। वह कुलचा यानी कुलदीप यादव और यजुवेंद्रा चहल की जोड़ी को फिर से एक साथ खेलते देखना चाहते हैं। कुलदीप विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, बाएं हाथ के स्पिनर को टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
Apple का सस्ता स्मार्टफोन जल्द भारत में होगा लॉन्च !!
‘कुलचा’ साथ में खेलते नजर आएंगे?
आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि क्या कुलदीप के सलेक्शन का मतलब है कि ‘कुलचा’ साथ में खेलते नजर आएंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘आपको जरूर देखेंगे। आपने कुलदीप यादव को और क्यों चुना? आपने उन्हें पिछले दो साल से एकदिवसीय क्रिकेट में नजरअंदाज किया गया है, तो आप उन्हें खेलते देखना चाहते हैं। वह बर्मिंघम में मैच के बाद से उन्हें नजरअंदाज किया गया, जहां से फिर उन्हें मौका नहीं मिला।’
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह कुलदीप को रविचंद्रन अश्विन के होने पर भी खेलते देखते। चोपड़ा ने इसे लेकर कहा, ‘उन्होंने कुलदीप को साधारण कारण से वापस लाया है कि वे बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पा रहे हैं। अश्विन उपलब्ध होते या नहीं, मैं कुलदीप के साथ ही जाता।’
आकाश ने कहा कि-
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए टीम ता चयन सिरदर्दी साबित होगी। वह चाहते हैं कि कुलदीप वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों एकदिवसीय मैच खेलें। उन्होंने इसे लेकर कहा, ‘रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए समस्या यह होगी कि आपने रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को भी चुना है। उन्हें चहल और कुलदीप से शुरुआत करनी चाहिए और मेरी राय में आपको कुलदीप यादव को तीनों मैच जरूर खिलाना चाहिए।’
44 वर्षीय ने कहा कि सीरीज आगे बढ़ने पर आप चहल को आराम दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘चहल अभी तीन एकदिवसीय मैच खेलकर आए हैं। इसलिए आप शायद एक या दो मैचों के बाद उन्हें आराम दे सकते हैं और बिश्नोई खेल सकते हैं, लेकिन क्योंकि आपने लंबे समय के बाद कुलदीप को चुना है तो उन्हें तीनों मैच में मौका दिया जाना चाहिए। कुलदीप ने आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेला था। 27 वर्षीय क्रिकेटर ने 65 वनडे मैचों में 107 विकेट लिए हैं।