main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी तीन महिलाएं, अस्पताल में हो रहा उपचार

 

मीरजापुर । जिले के मड़िहान तहसील अंतगर्त राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के लुसा गांव में सोमवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाएं झुलस गई। परिजनों ने झुलसी महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।

लूसा गांव निवासीनी सीता देवी (25) पत्नी कमलेश, दुर्गावती (30) पत्नी राजेश तथा इंदु देवी (27) पत्नी अनिल सोमवार की सुबह गरज चमक के साथ हो रही तेज बारिश में घर के बाहर खड़ी थी। उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर तीनों महिलाएं झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन में सभी महिलाओं को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. डीके सिंह ने बताया कि बिजली की चपेट में आकर तीन महिलाएं स्वास्थ्य केंद्र पर आईं जिनका उपचार चल रहा है। झुलसी तीनों महिलाओं की हालत सामान्य है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button