आईये जाने एक देश ऐसा जहाँ की खाली है जेलें ,एक भी कैदी नहीं क्यों ?

नीदरलैंड्स: दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में नीदरलैंड्स गिना जाता है. हर कोई जिंदगी में कभी न कभी यहां घूमने का सपना जरूर देखता है. लेकिन आज-कल यह देश अपनी खूबसूरती के साथ ही दूसरी वजह से भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां दूसरे देश अपने यहां के क्राइम रेट से परेशान हैं, वहीं नीदरलैंड में क्राइम रेटमें इतनी तेजी से गिरावट हुई है कि यहां की जेल खाली पड़ी हैं .
नीदरलैंड्स में साल 2013 से जेलों को बंद करने का सिलसिला जारी है. साल 2019 में भी यहां पर कुछ जेलों को बंद किया गया था. कुछ जेलों को शरणार्थियों के लिए स्थायी आवास में बदल दिया गया है. पूरे यूरोप में कैदियों के साथ रवैये पर बने डच सिस्टम की सराहना की जा रही है. विशेषज्ञों की मानें तो यह दूसरे देशों के लिए एक बड़ा उदाहरण है. यहां न सिर्फ क्राइम रेट बल्कि अपराधियों के साथ बर्ताव के तरीके ने भी स्थिति को बदलने में बड़ा योगदान दिया है.