आईपीएल 2022 में आवेश का कहर दिल्ली कैपिटल्स को खरीद नहीं पाए;

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन में आवेश खान ने अपनी गेंदबाजी से कहर मचाया हुआ था। आईपीएल 2022 में आवेश का कहर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों पर बरपता हुआ दिखेगा। 13 फरवरी को आवेश खान मेगा ऑक्शन के दौरान 10 करोड़ में बिके और उन पर आखिरी बोली लगाई लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने। आवेश का कनेक्शन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से बहुत खास है, दोनों अंडर-19 क्रिकेट के दिनों से एक-साथ खेलते रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स को इस बात का दुख है कि वह आवेश को खरीद नहीं पाए।
कनाडा का एंबेसडर ब्रिज एक सप्ताह तक बंद; वाहनों का आवागमन शुरू;
पंत को भी इस बात का बहुत दुख है। आवेश खान ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं रिकी पोंटिंग एंड कंपनी को बहुत मिस करूंगा। मेरा दिल्ली कैपिटल्स के साथ इमोशनल कनेक्शन है। जब हमारी फ्लाइट कोलकाता लैंड की, तो ऋषभ पंत बाहर बाहें फैलाकर मुझे गले लगाने के लिए खड़े थे, उन्होंने मुझसे कहा, सॉरी, ले नहीं पाए।’
आवेश ने कहा, ‘क्योंकि उनके पास ज्यादा पैसे नहीं बचे थे पर्स में और उन्हें और भी खिलाड़ियों को खरीदना था। जब मैंने बाद में ऑक्शन देखा तो दिल्ली कैपिटल्स ने मेरे लिए 8.75 करोड़ तक बोली लगाई थी, लेकिन लखनऊ सुपर जायन्ट्स ज्यादा बोली लगाकर आगे रहे। मेरे लिए ऋषभ के साथ यह इमोशनल पल था। हम अंडर-19 साथ खेल चुके हैं। हम मैच के बाद साथ बैठते हैं और साथ घूमते फिरते हैं।’ दरअसल जब आवेश खान की बोली लग रही थी, उस समय पर टीम इंडिया के साथ फ्लाइट में थे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अहमदाबाद में खेली गई थी और अब तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज कोलकाता में खेली जानी है।