राज्य

आईएसआई का जासूस पोकरण से गिरफ्तार

जैसलमेर. भारत पाक बॉर्डर पर स्थित जिले जैसलमेर में पाक की नापाक नजर लगातार बनी हुई है. लम्बे लमय से पाक की एजेंसियां यहां के लोगों को अपने जाल में फंसा कर शिकार बना रही हैं. जिन्हें जासूसी के आरोप में गिरफ्तार भी किया जा रहा है. इसी के अंतर्गत दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने पोकरण के एक व्यक्ति को जासूसी के संदेह में डिटेन किया है, जिससे अब पूछताछ की जा रही है.

मूल रूप से बीकानेर निवासी हबीबखान पोकरण में सैन्य क्षेत्र में ठेकेदारी का कार्य करने के साथ नगरपालिका क्षेत्र में इंदिरा रसोई योजना का कार्य संभालते हैं. उस पर लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की निगाह थी. दिल्ली से आई क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे हिरासत में लिया है. उस पर सामरिक सूचनाएं दुश्मन देश को भेजने का आरोप लगा है. डिटेन करने के बाद आरोपी को जैसलमेर ले जाया गया है. यहां संयुक्त जांच कमेटी की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

गौरतलब है कि परमाणु परीक्षण की जगह पोकरण के खेतोलाई में है. पोकरण क्षेत्र में देश की बड़ी फिल्ड फायरिंग रेंज है. सेना के बड़े बड़े युद्धाभ्यास होते हैं. हर वक्त सेना का मूवमेंट भी रहा है. बीएसएफ भी यहां तैनात रहती है. पोकरण क्षेत्र में हर वक्त सेना का आना जाना रहता है, जिससे पाकिस्तान की एजेसियां हर वक्त यहां के लोगों को जासूसी करने के लिए टारगेट करती हैं या हनीट्रैप के जाल में फंसाने का कार्य करती हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button