कानपुर
आईआईटी छात्रों की अनियंत्रित कार पेड़ से भिड़ी, एक की मौत, तीन घायल
कानपुर।आईआईटी कानपुर के चार छात्र सड़क हादसे का शिकार हुए है। इनमें से एक की मौत हो गई है। सभी छात्र अपने गृह जनपद लखनऊ जा रहे थे। पुलिस के अनुसार शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे आईआईटी के चार छात्र और राजस्थान यूनिवर्सिटी का एक छात्र लखनऊ के लिए आईआईटी कानपुर से निकले। कोकाकोला चौराहे के पास पहुंचते ही अनिल जोकि गाड़ी चला रहा था उसकी आँखों के सामने अंधेरा छा गया और ब्रेक के बदले उसने एक्सेलरेटर दबा दिया जिसके कारण कार पहले बिजली के खंभे से टकराई और उसके बाद पास ही लगे पेड़ से भी टकरा गयी। चश्मदीदों की माने तो कार की स्पीड इतनी थी की गाड़ी चला रहा छात्र स्पीड पर काबू नहीं कर पाया। जिस समय एक्सीडेंट हुआ उस समय कार में दीक्षांत राज मीणा (बीटेक, सीएसई), विकास यादव (बीटेक,बीएसबीई),अनिल दुधवाल (बीएस,पृथ्वी विज्ञान), दीपक कुमार (बीटेक,सिविल) और राजस्थान यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस का छात्र महेश थे। जिस छात्र की मौत हुई है उसका नाम विकास यादव (24) है। बाकी सभी छात्रों का इलाज हैलट अस्पताल में कराया जा रहा।
प्लेसमेंट का जश्न मना कर निकले थे
सूत्रों की मानें तो सभी छात्रों का हाल ही में प्लेसमेंट हुआ था और वह लोग इसका जश्न मनाने के बाद लखनऊ के लिए निकले थे। स्वरूपनगर इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार पांडे ने बताया कि हादसे के दौरान कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी जिससे वह अनियंत्रित होकर पहले लोहे के खंभे और इसके बाद पेड़ से टकरा गई।
प्लेसमेंट का जश्न मना कर निकले थे
सूत्रों की मानें तो सभी छात्रों का हाल ही में प्लेसमेंट हुआ था और वह लोग इसका जश्न मनाने के बाद लखनऊ के लिए निकले थे। स्वरूपनगर इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार पांडे ने बताया कि हादसे के दौरान कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी जिससे वह अनियंत्रित होकर पहले लोहे के खंभे और इसके बाद पेड़ से टकरा गई।