आइसक्रीम के साथ जो किया एक्सपेरिमेंट !!

अगर आप आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं और आपसे कोई फ्राइड आइस क्रीम के बारे में बताएं तो आपका रिएक्शन बिल्कुल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शख्स के रिएक्शन की तरह होगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. वीडियो में आइसक्रीम के साथ जो एक्सपेरिमेंट किया गया है वह सुनने से ही आप का स्वाद बिगड़ जाएगा. वीडियो में इस खास डिश के बारे में पता चलने पर एक आदमी के रिएक्शन को दिखाया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूक्रेन से भारतीयों को एयरलिफ्ट कराएगी वायु सेना, जाने पूरी खबर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को कार्लो ब्रूनो लोंगो और सारा के जॉइट इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. ये आए दिन टिकटॉक पर वीडियो भी साझा करते हैं. उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘फ्राइड आइसक्रीम को देखने के बाद अंत में देखिए उसका चेहरा’. वीडियो देखने वाले में फ्राइड आइसक्रीम के बारे में सुनकर जरूर हैरान हो जाएंगे.
20 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जबकि कई लाखों लोग वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन में साक्षा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘हे भागवान धरती पर ये क्या हो रहा है’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुरुआत में एक महिला उस पुरुष से पूछती है, “क्या आप मिठाई के लिए तली हुई आइसक्रीम लेना चाहते हैं?” जिस पर, वह आदमी मुंह में मौजूद ड्रिंक को लगभग थूक देता है. फिर वह कहता है, “फ्राइड आइसक्रीम? तली हुई??” शख्स का रिएक्शन हैरान कर देने वाला होता है. इस दौरान स्क्रीन पर दिखने वाला टेक्स्ट भी वीडियो के बारे में बताता है. इसमें लिखा होता है, “मेरे इतालवी पति पहली बार तली हुई आइसक्रीम देख रहे हैं.’