आंगनवाड़ी कर्मियों के मानदेय बढ़ाने की मांग;
दिल्ली सरकार ने आंगनवाड़ी कर्मियों के मानदेय बढ़ाने की मांग मान ली है। गुरूवार को कैबिनेट बैठक में उनके मानदेय को 22.34 फीसदी बढ़ा दिया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि बढ़ा हुआ मानदेय मार्च से लागू कर दिया जाएगा। सरकार ने उनके मासिक मानदेय के साथ कम्युनिकेशन भत्ता भी बढ़ाया है। बताते चले आंगनवाड़ी कर्मचारी बीते 24 दिन से मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर धरनारत है।
फिल्म पुष्पा के सीन्स और गानों पर रिकॉर्डतोड़ !!
राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 11,220 रुपये कर दिया है साथ ही परिवहन और संचार भत्ते को बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया है। वहीं, सहायकों का मानदेय 4,839 रुपये से बढ़ाकर 5,610 रुपये कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि उन्हें वाहन और संचार भत्ता के रूप में 1,200 रुपये भी मिलेंगे। बता दें कि अब तक आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को मानदेय के रूप में 9,678 रुपये और मोबाइल फोन के रखरखाव के लिए 200 रुपये संचार भत्ते के रूप में भुगतान किया जाता था।
गौतम ने दावा किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कुल 12,720 रुपये और सहायिकाओं के लिए 6,810 रुपये का कुल मानदेय पूरे देश में सबसे अधिक होगा। मंत्री ने हड़ताली आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से अपील की कि वे अपनी ड्यूटी पर जाएं और महिलाओं, बच्चों को पोषक तत्वों का वितरण शुरू करें।