main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरें

अस्‍पतालों में बढ़े मरीज, संकट में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं -ब्रिटेन

लंदन- ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कहर ऐसा हो रहा है कि अस्‍पतालों में मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रभावित क्षेत्रों में कर्मचारियों की कमी को दूर करने का वादा किया है. ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कहर ऐसा हो रहा है कि अस्‍पतालों में मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है.

झटके में जुटाए 4 अरब डॉलर

हालात ऐसे बन गए हैं कि स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं ही संकट में हैं. यहां लोग क्रिसमस की छुट्टियों के बाद काम पर लौट आए हैं, इसके बावजूद हालात बेकाबू हो रहे हैं. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रभावित क्षेत्रों में कर्मचारियों की कमी को दूर करने का वादा किया है. यहां संक्रमित मामलों की संख्‍या ने नए साल में रिकॉर्ड बना दिया है. हालांकि पिछली कोरोना लहर की तुलना में अस्‍पतालों में भर्ती लोगों की संख्‍या कम है, वहीं लोगों को जीवन रक्षक उपकरणों की जरूरत नहीं पड़ी है.

ब्रिटेन की राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवा ने कहा है कि सर्दियों के दौरान मौसमी बुखार और सांस संबंधी मामलों के कारण अस्‍पतालों में मरीजों की संख्‍या कुछ ज्‍यादा रहती थी, लेकिन इस बार हेल्‍थ वर्कर्स के बीमार पड़ने और संक्रमित होने के कारण उन्‍हें उनके घरों पर ही रहने की सलाह दी गई है. ऐसे में कुछ स्‍थानों पर कर्मचारियों की कमी महसूस हो रही है. इसी तरह परिवहन नेटवर्क भी कर्मचारियों की अनुपस्थिति से जूझ रहे हैं. सार्वजनिक सेवाएं बाधित होने से भी कर्मचारियों को लंबा इंतजार करना पड़ा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button