लखनऊ
अश्लील हरकतों के साथ नाचने वाला सिपाही हुआ निलंबित
बीकेटी लखनऊ*। राजधानी लखनऊ के थाना बख्शी का तालाब में तैनात कांस्टेबल ओम कुमार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कुमार द्वारा निलंबित कर दिया गया। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कांस्टेबल ओम कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह ग्राम धीनोहरी में हो रहे कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ अश्लील तरीके से ठुमके लगाते हुए दिख रहा है। मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बीकेटी नवीना शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपी सिपाही के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई है। क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया की कार्यक्रम का आयोजन बिना उपजिलाधिकारी की अनुमति के किया जा रहा था जिसमें ग्राम प्रधान व जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।