अशोक कटारिया ने किया परिवहन निगम मुख्यालय के नवीकृत सभागार का उद्घाटन
लखनऊ। आज अशोक कटारिया परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम मुख्यालय पर नवीकृत सभागार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आमंत्रियों में परिवहन निगम के पूर्व प्रबन्ध निदेशक रहे मुकेश मेश्राम, मण्डलायुक्त, धीरज साहू, परिवहन आयुक्त, प्रबन्ध निदेशक ट्रांस्मिशन डा. सेंथिल पान्डियन, निगम निदेशक मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे। परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा. राज शेखर द्वारा सभागार की पृष्ठभूमि से अवगत कराया गया कि यह सभागार 1990 में निर्मित हुआ था, जिसमें समय-समय पर सभागार में छोटे-मोटे कार्य कराये जाते रहे, परन्तु आवश्यकताओं के अनुरूप किये जाने का विचार सदैव बन रहा। निगम निदेशक मण्डल द्वारा अनुमति प्रदान किये जाने के उपरान्त आज यह सभागार वर्ष 2020 में नये मूर्तिरूप में तैयार किया, इस कार्य में लगभग 03 माह का समय लगा। लगभग 180 वर्गमीटर क्षेत्रफल के नवीकृत सभागार में लगभग 110 व्यक्तियों के बैठने की अधिकतम क्षमता है। सभागार में 11 एल.ई.डी. स्थापित हैं और ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर से सुसज्जित है। सभागार में उच्चकोटि का साउण्ड सिस्टम स्थापित किया गया है। सभागार से परिवहन निगम के समस्त क्षेत्रों से विडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा है। सभागार में तीनों तरफ खिड़कियां इस प्रकार लगाई गई हैं कि प्राकृतिक प्रकाश की व्यवस्था सुलभ रहे। सभागार के साथ परिवहन मंत्री द्वारा भारत सरकार की गाईडलाईंस एवं मानक के अनुसार तैयार की गई वेबसाईट का शुभारम्भ भी किया गया, जिसके विषय में प्रबन्ध निदेशक डा0 राज शेखर द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 1998-99 में तैयार की गई वेबसाईट को जनमानस की वर्तमान आवश्यकताओं एवं भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अद्यतन किया गया। यह वेबसाईट सभी प्रकार की डिवाईसेस यथा मोबाईल, टैबलेट, लैपटॉप व डेस्कटॉप इत्यादि के लिये कम्पैटीबल व रिस्पॉन्सिव है। निगम की वेबसाईट दिव्यांगजनों की सहायता हेतु स्क्रीन रीडर की सुविधा के साथ तैयार की गई है।