अयोध्या

अवैध शराब भट्ठी को नष्ट करती पुलिस

अयोध्या। एसएसपी   शैलेश कुमार पांडेय   के आदेश के क्रम में अवैध शराब के विक्रय निष्कर्षण पर प्रभावी कार्यवाही हेतु  क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर  के निकट प्रवेक्षण में दिनेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष महराजगंज अयोध्या मय उ0नि0 राम अवतार राम चौकी प्रभारी पूरा बाजार मय हमराह फोर्स के साथ ग्राम मड़ना में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले की गिरफ्तार हेतु आकस्मिक रूप से दविश दिया गया परन्तु उक्त कारोबार में संलिप्त व्यक्ति नही मिले, तथा मौके पर नदी के किनारे 8 शराब की भट्ठी व करीब 20 कुन्तल लहन मिला जिसको  नष्ट किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button